Many asteroids are going to come near earth from tomorrow morning i.e. from the morning of June 5 to the end of this weekend. Some of them are small. But some are also up-to the size of stadiums. The US space agency NASA has said that 8 of these Near Earth Objects (NEO's) have several asteroids coming out of the Earth from the morning of June 5 to the end of next weekend.
नासा ने एस्टेरॉयड को लेकर अलर्ट जारी किया है। नासा की रिपोर्ट के मुताबिक 5 जून की सुबह से लेकर इस वीकेंड के अंत तक धरती के बगल से कई एस्टेरॉयड निकलने वाले हैं। इनमें कुछ छोटे हैं. लेकिन कुछ स्टेडियम के आकार के भी हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का कहना है कि इनमें से 8 नीयर अर्थ ऑबजेक्ट्स धरती के बगल से 5 जून की सुबह से लेकर अगले वीकेंड के अंत तक एस्टेरॉयड निकलने वाले हैं। ऐसे में एक बार फिर धरती पर एस्टेरॉयड का खतरा मंडरा रहा है।
#Asteroid #Earth #NASA #Space